राधाकृष्णन एक शिक्षक थे, फिर वो राष्ट्रपति हो गये, तो सारे हिदुस्तान में शिक्षकों ने समारोह मनाना शुरु कर दिया “शिक्षक दिवस”.भूल से मैं भी दिल्ली में था और मुझे भी कुछ शिक्षकों ने बुला लिया. मै उनके बीच गया और मैने उनसे कहा कि मै हैरान हूं, एक शिक्षक राजनीतिज्ञ हो जाये तो इसमें “ शिक्षक दिवस” मनाने की कौन सी बात है? इसमे शिक्षक का कौन सा सम्मान है? यह शिक्षक का अपमान है कि एक शिक्षक ने शिक्षक होने में आनन्द नही समझा और राजनीतिज्ञ होने की तरफ गया.जिस दिन कोई राष्ट्रपति शिक्षक हो जाये किसी स्कूल मे आकर, और कहे कि मुझे राष्ट्रपति नहीं होना, मै शिक्षक होना चाहता हूं! उस दिन “शिक्षक दिवस” मनाना. अभी “शिक्षक दिवस” मनाने की जरुरत नहीं है...
स्कूल का शिक्षक कहे कि हमें राष्ट्रपति होना है? मिनिस्टर होना है? तो इसमे शिक्षक का कौन सा सम्मान है ? यह तो राष्ट्रपति का सम्मान है! ..
(ओशो की पुस्तक “नये समाज की खोज” के “विश्व शांति के तीन उपाय” प्रवचन से उद्धृत)
शिक्षक दिवस की शुभकामनाये
ReplyDeleteबात पूरी तौर पर तो नहीं लेकिन कुछ हद तक कलाम साहब ने पूरी की है.
ReplyDeleteकाफी हद तक।
Deleteशिक्षकों की इसी महत्वाकांक्षा की ऊंचाई और उनके गिरते चरित्र की गहराई को 'राग दरबारी' में बखूबी दिखाया गया है!!
ReplyDeleteएक शिक्षक ही देश का चरित्र निर्माण कर सकता है... ऐसे में ओशो की यह उक्ति एक चुनौती है, मानदंड है!!
राष्ट्रपति बनने में नहीं, राष्ट्रपति बनाने में शिक्षक की प्राथमिकता हो।
ReplyDeleteAarkshan me ek aadarsh shikshak ka bhee kirdaar hai
ReplyDeletejisne vyvstha ke aage ghutne nahee teke.....
sabhee shikshako ko ek category me aur sabhee politicians ko bhee ek hee category me rakhne kee galtee na ho to accha hai....
अच्छा संदेश।
ReplyDeleteशिक्षक दिवस की शुभकामनाये
ReplyDeletekripya mere blog par bhi aayen..
aabhar.
http://umeashgera.blogspot.com/
शिक्षक को हमेशा ही बेगार और दूसरे दर्जे का नागरिक समझा है. क्रन्तिकारी पोस्ट..
ReplyDeleteये लीजिए अब। हम तो सोचते थे कि यह हम शिक्षक दिवस के दिन लगाएंगे। लेकिन हम तो उस दिन खाली हाथ थे और जनाब लगा गये। लेकिन ठीक किए। जरूरी था यह।
ReplyDeleteआदरणीय राहुल जी,
ReplyDeleteकलाम साहब राष्ट्रपति का चुनाव लड़े नहीं इसके पीछे भी कारण थे। जीत जाते तब, तो नहीं करते यह सब? इसलिए उनको भी इस सम्मान से नहीं नवाजा सकता।
बात एकदम सही है। शुरु के कुछ समय तक तक तो राष्ट्रपति पद पर योग्य व्यक्ति को बैठाया गया....फिर वेंकटरमण के पहले तक सिलसिला बस चलता ही रहा....फिलहाल यही स्थिती फिर से हो गयी है। अब सवाल ये है कि शिक्षक का होना बड़ा है या राष्ट्पति का। तो निंसदेह आदर्श और हकीकत में शिक्षक ही बड़ा होता है....राष्ट्रपति देश का सबसे बड़ा संवैधानिक पद होता है औऱ पद कभी भी किसी बड़ा नहीं होता उसे उसपर बैठा व्यक्ति बड़ा या छोटा बनाता है। इसलिए राष्ट्रपति पद की गरीमा कई लोगो ने बढ़ाई तो कुछ लोगो के बारे में कहना कुछ भी बेकार होगा।
ReplyDeleteसार्थक पोस्ट
ReplyDeletehttp://premchand-sahitya.blogspot.com/
ReplyDeleteयदि आप को प्रेमचन्द की कहानियाँ पसन्द हैं तो यह ब्लॉग आप के ही लिये है |
हिन्दी लेखन को बढ़ावा दें | हिन्दी का प्रचार - प्रसार खुद भी करें तथा करने वालों को प्रोत्साहित भी करें |
यदि यह प्रयास अच्छा लगे तो कृपया फालोअर बनकर उत्साहवर्धन करें तथा अपनी बहुमूल्य राय से अवगत करायें |
कितनी बढ़िया बात कही ओशो ने...! इसी को दर्शन कहते हैं जो गलत को सीधा कर दे।
ReplyDelete