Thursday, April 7, 2011

एक दो तीन चार, अन्ना तेरे हम हैं साथ


एक
व्यवस्था का भ्रष्टाचार जिसे सहन नहीं था
और फिर
भ्रष्टाचार के ही व्यवस्था बन जाने पर
वह, व्यवस्था को सहन नहीं था।

किसी फकीर का आशीर्वाद लेने
वो कल जंतर-मंतर गया था।

दो
पिछली चुनाव रैली में
जिस 13 साल के लड़के ने
भीड़ चीर कर तुमसे हाथ मिलाया था

जंतर मंतर पर खड़ा वो
आज तुम पर उंगली उठा रहा है

वो अब 18 का हो गया है।

तीन
आज दफ्तर के कोने में पड़ी
बापू की तस्वीर उसने ढूंढ निकाली

और अन्ना अन्ना बुदबुदाते हुये
अपने सीने से लगा ली।

चार
भेड़िय़ॉं के झुंड़ में
दो दिनों से
बहुत खलबली है।

एक गाय ने अपने सींग में
श्मशान की राख मली है।


23 comments:

  1. अन्ना का ये आंदोलन हमारे लिये.

    हम सब इसमें साथ हैं ।

    ReplyDelete
  2. hum sab sath hai .

    ati jab ho jae
    jarooree ho jata hai
    karana iseka ant .

    desh ko sahee
    disha dikhane wale
    Anna aap hai ek sant.

    ReplyDelete
  3. वाह! क्या बात है, अन्ना जिंदाबाद!

    ReplyDelete
  4. हमको शोभा के जेवर नहीं

    तीखे ऐसे ही तेवर चाहिए।

    *

    अन्‍ना हजारे,हजारों हैं साथ तुम्‍हारे।

    ReplyDelete
  5. 18 saal ke bacce ka dar to inke andar aa hi jana chahiye...bachpan men padhaya jata hai..chacha nehru...chacha nehru..baal diwas manaya jata hai...18 saal ka hote hee bacche ko hakeekat samjh aa jatee hai...

    ReplyDelete
  6. भ्रष्टाचार के खिलाफ़ उठने वाली हर आवाज, हर हाथ को हमारा साथ।

    ReplyDelete
  7. ये शमशान की रालख सभी को मलनि होगी .... कहीं देर न हो जाए ... आना का साथ देना चाहिए सभी को ... इस हवन में सामिग्रि सब को डालनी चाहिए ...

    ReplyDelete
  8. अन्ना अन्ना , बुदबुदाते हुए , गाँधी की तस्वीर सीने से लगा ली ....सटीक अभिव्यक्ति !

    ReplyDelete
  9. Bilkul Ham bhi hai saath mein....In bhrastachiyon jab tak saja nahi milegi...ye kaanoon ke loop holes ka fayda uthate rahenge ....Anna wala Janlokpaal vedheyak paas hona hi chahiye ....Vrana kranti ka bigul to baj chuka hai

    ReplyDelete
  10. अगर हम अन्ना हजारे बन नहीं सकते तो कम से कम उसका साथ तो दे ही सकते हैं...

    नीरज

    ReplyDelete
  11. अब ये काफिला नहीं रुकेगा....

    ReplyDelete
  12. हम सब अन्ना के साथ हैं ।

    ReplyDelete
  13. ye har bhartiya ke dil ki awaz hai.. anna ham tumhare sath hai...

    ReplyDelete
  14. भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ लड़ाई में हर कोई एकजुट है।

    ReplyDelete
  15. वन्दना के इन सुरों में एक सुर मेरा मिलालो---
    अन्याय के विरोध में उठने वाली हर आवाज को नमन चाहे वह इरोम हो या हजारे । हम कुछ नही भी कर पाएं पर सच्चाई का समर्थन तो कर ही सकते हैं ।

    ReplyDelete
  16. स्‍वागतेय वैचारिक बयार. (भाइयों को ऐतराज न हो कि आंधी, तूफान, सुनामी क्‍यों नहीं कहा जा रहा है)

    ReplyDelete
  17. एक, दो, तीन, चार
    चारों क्षणिकाएं शानदार॥

    ReplyDelete