Thursday, April 28, 2011

KBC-फाईव, कार्टून-लाईव !

आज सुबह "आज समाज" समाचार पत्र में प्रकाशित "मंसूर नकवी" का यह कार्टून उस चाकलेट की तरह लगा जिसे देखकर पहले तो होठों पर मुस्कान आ गयी और फिर इसने जीभ को छुआ  तो आर्थिक उदारीकरण, भारतीय राजनीति और न्याय व्यव्स्था  सब के एक मिश्रित कसैले स्वाद से मुहँ भर गया!     

20 comments:

  1. उत्तम जीवन्त प्रसारण KBC-5 लाईव का.

    ReplyDelete
  2. बेहद उम्‍दा, आनन्‍द आ गया।

    ReplyDelete
  3. :) :) कितना सटीक है.

    ReplyDelete
  4. मजेदार चिकोटी.

    ReplyDelete
  5. KBC बोले तो?
    खिलाड़ियों के अनुरूप नाम विस्तारण क्या होना चाहिये?

    ReplyDelete
  6. @ मो सम कौन ?

    आप ही कहिये?

    ReplyDelete
  7. बस आगे पीछे का अन्तर है।

    ReplyDelete