सम्वेदना के स्वर

यह ब्लॉग उस सनातन उत्सवधर्मिता को जीवित रखने का प्रयास है,

जिसमें भाव रस और ताल का प्रतीक आम आदमी का भा-- बसता है.
सम्वेदनाएँ...जो कला, साहित्य, दर्शन, विज्ञान, राजनीति आदि के माध्यम से अभिव्यक्त होती हैं, आम आदमी के मन, जीवन और सरोकार से होकर गुज़रती हैं तथा तलाशती हैं उस भारत को, जो निरंतर लड़ रहा है अपने अस्तित्व की लड़ाई.....

Wednesday, March 31, 2010

अमीर खुसरो की रचनाएँ - एक साहित्यिक धरोहर

अगर मैं पूछूँ कि “मेरे अँगने में तुम्हारा क्या काम है” और “रंग बरसे भीजे चुनर वाली”, इन दोनों गानों मे क्या समानता है, तो आपका जवाब एक स्वर में यही होगा कि दोनों गाने अमिताभ बच्चन ने गाए हैं और दोनों अपने समय के बड़े मशहूर गाने थे और आज भी हैं. लेकिन जो बात मेरे आज के विषय की भूमिका है, वो ये है कि ये दोनों गाने लिखे किसने हैं ? इसका जवाब इतना आसान नहीं, क्योंकि इसी बात को लेकर उस समय बड़ा विवाद खड़ा हुआ था और सारे एलबम से डॉ. हरिवंश राय ‘बच्चन’ का नाम हटाकर “पारम्परिक रचना” लिख दिया गया. फिल्म “पूरब और पश्चिम” की आरती “ओम जय जगदीश हरे” भी एक पारम्परिक रचना के रूप में दर्ज़ है. वैसे ये बात सरासर ग़लत है, क्योंकि प्रेम से आरती गाने वाले जानते हैं कि इस आरती की अंतिम पंक्तियों में गाया जाता है “कहत सदानंद स्वामी”, जो शायद इस भजन के मूल रचयिता होंगे. हमने उन्हें भुला दिया या उन्हें हम नहीं जानते, इसलिये पारम्परिक रचना कहकर पिंड छुड़ा लिया.

हमारी लोक परम्परा में ऐसी कई विधाएँ हैं, जिनका मूल ढूँढना अत्यंत कठिन है. वो साझी विरासत के रूप में पीढी दर पीढी आगे बढती जाती हैं. चाहे वो गीत-संगीत हों, कविता-कहानियाँ हों, मुहावरे-कहावतें हों या हों पहेलियाँ… प-हे-लि-याँ ? हिंदवी ज़ुबान में जितनी भी पहेलियाँ हमने अपनी दादी नानी से सुनी हैं, वो सारी की सारी पहेलियाँ दर्ज़ हैं एक फारसी शायर, संगीतकार, इतिहासकार और सूफ़ी शायर के नाम से … जो दिल्ली की सरज़मीन पर सो रहा है, अपने महबूब निज़ामुद्दीन औलिया के क़रीब. उत्तरप्रदेश के बदायुँ शहर में जन्मा, वो शख्स था अबुल हसन यमीनुद्दीन खुसरो उर्फ अमीर खुसरो.

बात पहेलियों से निकली है तो वहीं से आगे बढाते हैं. कभी सोचा है आपने कि पहेलियाँ कितने तरह की होती होंगी? सवाल वाहियात नहीं है. अमीर खुसरो ने पहेलियों को  चार अलग अलग हिस्सों में बाँटा है.
1. बहिर्लापिकाः इस श्रेणी में वो पहेलियाँ आती हैं जिन्हें हम आम तौर पर बूझते बुझाते आये हैं. जिनका अर्थ पहेली में दिए गए संकेतों से लगता है. जैसे-
                   एक गुनी ने यह गुन कीना,
                   हरियल पिंजरे में दे दीना।
                   देखा जादूगर का हाल,
                   डाले हरा निकाले लाल।                        उत्तरः पान
2. अंतर्लापिकाः यहाँ पहेलियाँ बुझाने वाला, पहेली के अंदर ही उसका उत्तर छिपा कर पूछता है. बूझने वाले को संकेतों के माध्यम से अर्थ भी बूझना होता है और उसी के अंदर उत्तर भी खोजना होता है. जैसे-
                   गोल मटोल और छोटा-मोटा,
                   हर दम वह तो जमीं पर लोटा।
                  खुसरो कहे नहीं है झूठा,
                   जो न बूझे अकिल का खोटा।               उत्तरः लोटा (दूसरी पंक्ति में छिपा)
3. दोसुखनेः जैसा कि नाम से स्पष्ट है, इसमें दो अलग अलग पहेलियाँ पूछी जाती हैं, जो वस्तुतः एक वक्तव्य के रूप में होती हैं. लेकिन मज़ेदार बात ये है कि दोनों के उत्तर एक ही होते हैं – अर्थ भिन्न (इन्हें आप श्रुतिसम भिन्नार्थक शब्द कह सकते हैं). जैसे-
                  गोश्त क्यों न खाया?
                  गीत क्यों न गाया?                              उत्तरः गला न था
यहाँ पहला उत्तर यह बताता है कि गोश्त गला न था अर्थात कच्चा था. और दूसरे में गला न था अर्थात गला बेसुरा था.
4. मुकेरियाँ: यह बड़ी ही अद्भुत विधा है, जिसमें दो सखियों की बातचीत पहेली बनकर सामने आती है. पहेली पूछने वाली के सारे वर्णन एवं संकेत यही इंगित करते हैं कि पहेली का उत्तर ‘प्रियतम’ है या यूँ कहें कि यह पहेली कम प्रेमसंदेश अधिक लगता है. लेकिन जब पूछने वाली उत्तर बताती है तो पहेली को एक नया अर्थ मिल जाता है. ज़रा देखिये-
                      ऊंची अटारी पलंग बिछायो
                     मैं सोई मेरे सिर पर आयो
                     खुल गई अंखियां भयी आनंद
                     ऐ सखि साजन? ना सखि चंद.

बरसों से हमारे जनजीवन में ये पहेलियाँ बसी रहीं, अब तो हमारे बच्चे इनको सुनकर पूछ न बैठें कि ये किस भाषा की हैं. अमीर खुसरो को भी हम इन्हीं पहेलियों की तरह भुलाए बैठे हैं.
आज आधुनिक कविता में कितने प्रयोग हो रहे हैं, कविता के फॉर्मेट से लेकर भाषाई प्रयोग तक. लेकिन दो अलग अलग भाषाओं को मिलाकर, एक ही मीटर में रखते हुए, किसी ने कविता लिखने का साहस किया है? मैं साहित्य का विद्यार्थी नहीं, इसलिए मैंने नहीं देखा. अमीर खुसरो ने लिखा – फ़ारसी और हिंदवी को मिलाकर. क़ाफ़िया, रदीफ़ और मीटर की रुकावट कहीं नहीं -

ज़िहाल-ए मिस्कीं मकुन तगाफ़ुल, दुराये नैना बनाये बतियां.
कि ताब-ए-हिजरां नदारम ऎ जाँ, न लेहो काहे लगाये छतियां.

भले ही हम भूल गए हों उन्हें, लेकिन आँखें नम हो जाती हैं जब विदा होती किसी बिटिया की पुकार कानों में पड़ती है – काहे को ब्याही बिदेस या फिर सावन में ये कहती “अम्मा मोरे बाबा को भेजो री, के सावन आया”.

आज भी हज़रत निज़ामुद्दीन की दरगाह पर जब सालाना उर्स का जलसा होता है, तो खुसरो की सदा गाने वाले के गले में उतर कर सुनाई देती है – “छाप तिलक सब छीनी रे मोसे नैना मिलाय के”, “सब सखियन में चुनर मोरी मैली, देख हँसे नर नारी”, “आज रंग है ए माँ रंग है री” …

और…. बस … अब और नहीं … छोड़े जाता हूँ आप सबको एक रहस्यवाद और सूफ़ीवाद के मिले जुले असर के बीच … ये समाप्ति नहीं है – प्रारम्भ है एक नवीन यात्रा का

गोरी सोई सेज पर, मुख पर डारे केस,
चल खुसरो घर आपने रैन भई चहुँ देस.

8 comments:

Udan Tashtari said...

बहुत अच्छी जानकारी दे रही है यह पोस्ट..आपका आभार!

Randhir Singh Suman said...

nice

Dev said...

बहुत उम्दा पोस्ट ........और जानकारी पूर्ण भी ......बहुत बहुत आभार आपका

Naveen Rawat said...

अमीर खुसरो जैसी हस्ती से अवगत कराने के लिये साधुवाद. जिसने इस्लाम जैसे थोडे शुष्क से धर्म मे भी, संगीत और साहित्य की मस्ती डाल दी और उसे एक लम्बी उम्र दे दी,
उस अमीर खुसरो को शत शत नमन !
सवेंदना के स्वर इसी तरह से ह्रदय के स्वर झंझकृत करता रहे यही कामना है.

कृष्ण मुरारी प्रसाद said...

बहुत अच्छी जानकारी ...धन्यबाद.....बधाई...

Satish Saxena said...

बढ़िया काम कर रहे हो , भविष्य आपसे उम्मीदें रखेगा !
शुभकामनायें

Unknown said...

सागर से मोती चुन कर दिया है
बहुत अच्छा

विनोद कुमार

राजेंद्र अवस्थी. said...

वाकई...खुसरो साहब को हिंदी का प्रथम कवि यूँ ही नही कहा जाता..।

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...