सम्वेदना के स्वर

यह ब्लॉग उस सनातन उत्सवधर्मिता को जीवित रखने का प्रयास है,

जिसमें भाव रस और ताल का प्रतीक आम आदमी का भा-- बसता है.
सम्वेदनाएँ...जो कला, साहित्य, दर्शन, विज्ञान, राजनीति आदि के माध्यम से अभिव्यक्त होती हैं, आम आदमी के मन, जीवन और सरोकार से होकर गुज़रती हैं तथा तलाशती हैं उस भारत को, जो निरंतर लड़ रहा है अपने अस्तित्व की लड़ाई.....

Thursday, November 4, 2010

शुभ दीपावली !

हमेशा से रहा है बैर
अच्छे और बुरे का
उजले काले का
अंधेरे और उजाले का
हमेशा से रहा है बैर, देखो!

है अंधेरे की शिकायत रोशनी से
वो डराता है उसे.
रहने नहीं देता उसे कोने में भी
चुपचाप साये में घनी तन्हाई के.
यह भी शिकायत है कि
हरदम मुँह चिढ़ाकर
कर दिया दुश्वार है उसका निकलना.

पर उजाले ने बड़ी मासूमियत से दी सफ़ाई
क्यूँ भला ऐसा करूँगा मैं
मुझे क्या फ़ायदा है ऐसा करने में
ये सब बातें, सभी इलज़ाम मुझपर
बेवज़ह, बेकार, बेबुनियाद हैं सब.
है भरोसा अपनी सच्चाई पे अंधेरे को तो फिर
उसको बुलवाकर,
कहो आँखों में आँखें डालकर मेरी
कहे इलज़ाम सारे सच हैं जो मुझपर लगाए हैं
अंधेरे ने.
मगर मुझको पता है
है कहाँ हिम्मत भला उसमें
कि मेरे सामने आए
कहे सबसे कि सब इलज़ाम सच हैं
उसने जो मुझपर लगाए हैं.

अंधेरा नहीं पाया
उजाला मुस्कुराया
रख गया नन्हा सा इक दीपक वहाँ
जो दे रहा तन्हाँ चुनौती
उस अंधेरे को
जो फैला था जगत में, दस दिशाओं में.

चलो मिलकर
मनाएँ आज हम त्यौहार दीपों का
मिटा दें वो अंधेरा,
जो भरा अंतस में है अपने
मिटाकर उस अंधेरे को ही
होगी सार्थक दीवाली और ये पर्व दीपों का.

32 comments:

आशीष मिश्रा said...

अच्छी कविता
आपको सपरिवार दिपोत्सव की ढेरों शुभकामनाएँ
मेरी पहली लघु कहानी पढ़ने के लिये आप सरोवर पर सादर आमंत्रित हैं

sonal said...

sundar Kavitaa

ली की आपको और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं

फ़िरदौस ख़ान said...

सुन्दर अभिव्यक्ति...
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं...

शिवम् मिश्रा said...

बेहद उम्दा सन्देश देती आपकी इस कविता के लिए बहुत बहुत आभार !
आपको और आपके परिवार में सभी को दीपावली की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं ! !

समयचक्र said...

सुन्दर कविता
...
दीवाली के शुभ अवसर पर हार्दिक ढेरो शुभकामनाये और बधाई .

Satish Saxena said...

भलाई और बुराई की अच्छी अभिव्यक्ति ! हार्दिक शुभकामनायें

Deepak chaubey said...

दीपावली के इस पावन पर्व पर आप सभी को सहृदय ढेर सारी शुभकामनाएं

shikha varshney said...

अची अभिव्यक्ति .आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाये.

राजेश उत्‍साही said...

मोती सा त्यौहार दिवाली
ज्योति का त्यौहार दिवाली

दीप जलें ,जगमग जगमग
रोशन हर घर में खुशहाली

यही कामना सच हों सपने
रहे न कोई पुलाव ख्याली

चकाचौंध में, भूल न जाना
कुछ रातें हैं, अब भी काली

खाएं छककर आप मिठाई
याद करें, उत्साही भोपाली
0राजेश उत्साही

ZEAL said...

.

चलो मिलकर मनाएं...

सुन्दर अभिव्यक्ति।

शुभ दीपावली।

.

डॉ. मोनिका शर्मा said...

सुन्दर सन्देश देती सुन्दर अभिव्यक्ति....... दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं...

मनोज कुमार said...

अच्छी लगी यह कविता।
चिरागों से चिरागों में रोशनी भर दो,
हरेक के जीवन में हंसी-ख़ुशी भर दो।
अबके दीवाली पर हो रौशन जहां सारा
प्रेम-सद्भाव से सबकी ज़िन्दगी भर दो॥
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई!
सादर,
मनोज कुमार

संजय @ मो सम कौन... said...

आपकी कामना के लिये - आमीन।

अंधेरे जितने घने होंगे, दीये की उजास उतनी ही असरदार।
अंधेरों से क्या घबराना है,
बस्स दीया बनकर जल जाना है।

स्वप्निल तिवारी said...

:) सलिल सर ...चैतन्य सर .... :)

हैप्पी दीवाली ............. :)

खूब भालो कबिता .....

लोकेन्द्र सिंह said...

आपको और आपके परिवार में सभी को दीपावली की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

अच्छा सन्देश देती अच्छी रचना ..

दीपावली की शुभकामनाएं

कृष्ण मुरारी प्रसाद said...

मैंने आपके पास इन्हें भेजा है.... इन लोगों का अपने घर पर दीवाली ( 5 Nov 2010) शुक्रवार को स्वागत करें.
http://laddoospeaks.blogspot.com/

nilesh mathur said...

बहुत सुन्दर! बेहतरीन!
आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामना!

हरीश प्रकाश गुप्त said...

सुन्दर भाव। आभार।

आज दीपावली है। प्रकाश पर्व। अज्ञान के अंधकार को हरने, उसे ज्ञान से प्रकाशित करने तथा रिद्धि -सिद्धि, सुख, सम्पत्ति से जीवन को आप्लावित करने की कामना का त्यौहार।

ईश्वर से कामना है कि यह दीपोत्सव आप सब के जीवन में सभी मनोकामनाएं पूर्ण करे।

अजय कुमार said...

प्रदूषण मुक्त दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें

उम्मतें said...

संवेदना के स्वर बंधुओ ,
कोई क्लेश ,कोई संताप ,कोई कलुषता ,कोई द्वेष ,कोई बैर जो हो अंतस में शेष ना रहे इस आलोक पर्व में बस यही दुआ है , हम सभी केवल और केवल प्रेममय हों ! हार्दिक शुभकामनायें !

Unknown said...

दीपावली के इस शुभ बेला में माता महालक्ष्मी आप पर कृपा करें और आपके सुख-समृद्धि-धन-धान्य-मान-सम्मान में वृद्धि प्रदान करें!

मनोज कुमार said...

बहुत अच्छी प्रस्तुति।
चिरागों से चिरागों में रोशनी भर दो,
हरेक के जीवन में हंसी-ख़ुशी भर दो।
अबके दीवाली पर हो रौशन जहां सारा
प्रेम-सद्भाव से सबकी ज़िन्दगी भर दो॥
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई!
सादर,
मनोज कुमार

प्रवीण पाण्डेय said...

आपकी रचनाओं का प्रकाश आपके दुख के अँधियारे को हर ले, शुभ दीपावली।

Unknown said...

दीपावली पर्व पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं....

cgswar said...

अच्‍दा है आपका संदेश औश्र पोस्‍ट। याुभ दीपावली।

VICHAAR SHOONYA said...

आपको सपरिवार दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें।

वन्दना अवस्थी दुबे said...

दीपावली की असीम-अनन्त शुभकामनायें.

Raj said...

कहीं न कहीं यह कविता भी आशा ही बंधाती है। पर मन तो हार सा गया है कि आखिर कब इस झूठी दिलासा के सहारे जियें कि कभी तो सुबह होगी, कभी तो इस दुर्व्यवस्था और भ्रष्टाचार के अंधेरे से निकल एक आम इंसान दो वक्त की सूखी रोटी भी ईमानदारी और सुराज के उजाले में खा पायेगा।

सम्वेदना के स्वर said...

@ Raj ji

यह दुआ ही तो बाधें है कि
"वो सुबह कभी तो आयेगी!"

दिगम्बर नासवा said...

सुन्दर अभिव्यक्ति...
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं...

रचना दीक्षित said...

आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...