सम्वेदना के स्वर

यह ब्लॉग उस सनातन उत्सवधर्मिता को जीवित रखने का प्रयास है,

जिसमें भाव रस और ताल का प्रतीक आम आदमी का भा-- बसता है.
सम्वेदनाएँ...जो कला, साहित्य, दर्शन, विज्ञान, राजनीति आदि के माध्यम से अभिव्यक्त होती हैं, आम आदमी के मन, जीवन और सरोकार से होकर गुज़रती हैं तथा तलाशती हैं उस भारत को, जो निरंतर लड़ रहा है अपने अस्तित्व की लड़ाई.....

Friday, October 1, 2010

राष्ट्रमंडल खेलों पर अब कुछ एस.एम.एस जोक्स


1. ख़ास ख़बरः सुरेश कालमाडी ने सीडब्ल्यूजी स्टेडियम की छत से लटक कर आत्महत्या करने की कोशिश की. छत गिर जाने के कारण उनकी कोशिश नाकामयाब!

2. सरकार ने थोक एस एम एस पर रोक लगा दी है. कारण अयोध्या विवाद पर कोर्ट का फ़ैसला नहीं, कालमाडी पर भेजे जा रहे एस एम एस जोक्स को रोकना है.

3. हमें इन खेलों के देशभक्ति के पक्ष को देखना चाहिए, जितने देश खेलों से पलायन करेंगे उतने हमारे जीतने की सम्भावना बढ जाएगी.

4. आतंकवादियों ने ख़राब सुरक्षा और डेंगू के कारण इन खेलों के दौरान आतंक फैलाने से मना कर दिया है.

5. प्रश्नः ज. ने. स्टेडियम में एक बल्ब बदलने में कितने मज़दूर लगे?
उत्तरः दस लाख. एक मज़दूर ने बल्ब बदला और 9,99,999 स्टेडियम की छत को पकड़ने के लिए लगे.

6. प्रश्नः एक परीक्षार्थी और सी.डब्ल्यू.जी. में क्या समानता है?
उत्तरः दोनों अंतिम समय में तैयारी शुरू करते हैं.

7. प्रिंस चार्ल्स चाहते हैं की महारानी डेंगू प्रभावित दिल्ली में खेलों के उद्घाटन करने अवश्य जाएँ, क्योंकि यह उनके महाराज बनने का अंतिम प्रयास होगा.

8. एक अंगरेज़ी कहावतः A collapse every day, keeps the athlete away.

9. एक अंगरेज़ी शिशु गीतः Ba ba Kalmadi, have you any shame.
No sir, No sir, its a Common Loot Game.
Crores for my partner, crores for the dame,
crores for me too, for spoiling India's name!

10. C W G : करप्शन वाला गेम

11. 100 मीटर की दौड़ वाले ट्रैक पर लगा बोर्डः कृपया आहिस्ता दौड़ें, कार्य प्रगति पर है.

12. आश्चर्यजनक किंतु सत्यः यदि आप इस वाक्य को पुनः सजाएँ SIR U MADE LAKHS, तो Suresh Kalmadi बनेगा.

13. दो देश ऐरिकामोनिआ और क्रेमेम्निया ने दिल्ली आने से इंकार कर दिया, तब पता चला कि इस नाम के देश भी इस पृथ्वी पर हैं.

17 comments:

पूनम श्रीवास्तव said...

bahut khoob, bahut badhiya laga aapka
yenayab tareeka.
poonam

ZEAL said...

गजब के जोक्स !...Great punches !

kshama said...

Ha,ha! Inmese kuchh to hamare tak bhi pahunch gaye the! Matlab nyaywyawastha kee tauheen!

स्वप्निल तिवारी said...

hehe kuch to mujhe bhi mile..aur kuch TOI ki bhi den hai ... ek sath mil gaye yahaan

shikha varshney said...

ही ही ही ....बहुत शुक्रिया आपका ..वर्ना हम जैसे लोग तो इन sms से वंचित ही रह जाते .

दीपक बाबा said...

क्या बात है साहेब........

मज़ा आ गया ...... कुछ नया ... कुछ नए अंदाज़ में.....
बढिया.


साधुवाद.

चला बिहारी ब्लॉगर बनने said...

ई भ्रस्टाचार का जोंक जब तक देस के साथ चिपटा रहेगा तब तक ई जोक चलता रहेगा!!

प्रवीण पाण्डेय said...

हा हा हा हा

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

हा हा हा ...सटीक ...

उम्मतें said...

यूं तो सभी अच्छे हैं पर नंबर ३ और १२ ज्यादा पसंद आये !

संजय @ मो सम कौन... said...

हा हा हा, सारे एक से बढ़कर एक।
’शर्म लेकिन नहीं आती’

soni garg goyal said...

अयोध्या फैसले में जमीन का एक हिस्सा हिन्दुओ को मिला एक हिस्सा मुसलमानों को मिला एक नोर्मोही अखाड़े को मिला अरे
एक हिस्सा कलमाड़ी को भी दे देते !

Mahak said...

कलमाडी को धो डाला :) :)

रचना दीक्षित said...

वाह !!!!दशा व दिशा दोनों सही जा रहे हैं

VICHAAR SHOONYA said...

सारे चुटकले अच्छे लगे.

Apanatva said...

:-)

Rohit Singh said...

हाहाहाहा क्या बात है।

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...